मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: दवा निर्माता कंपनी के मालिक आनंद मोहन छापरवाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

ग्वालियर में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा कंपनी निर्माता और दीनदयाल मॉल के संचालक आनंद मोहन छापरवाल, पत्नी मंजरी छापरवाल और बेटे आदित्य छापरवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज किया है.

एसपी नवनीत भसीन

By

Published : Jun 15, 2019, 5:54 PM IST

ग्वालियर। विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आयुर्वेदिक दवा कंपनी निर्माता और दीनदयाल मॉल के संचालक आनंद मोहन छापरवाल, पत्नी मंजरी छापरवाल और बेटे आदित्य छापरवाल के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत करने का मामला दर्ज किया है.

आनंद मोहन छापरवाल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

कारोबारी छापरवाल बंधुओं पर यह मामला ऑटोमोबाइल का कारोबार करने वाले जसविंदर सिंह की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है. जसविंदर सिंह का आरोप है कि आनंद मोहन छापरवाल उनसे ढ़ाई करोड़ रुपए उधार लिए थे, इसके एवज में उन्होंने कुछ चेक फरियादी को दिए थे, लेकिन बाद में यह चेक डिस ऑनर हो गए और छापरवाल बंधुओं ने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया, इसके बाद उन्होंने अपने पैसे वापस लेने के लिए पुलिस और कोर्ट में आवेदन दिया है.

एसपी नवनीत भसीन ने जानकारी देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय थाने में व्यवसाई आनंद मोहन छापरवाल उनकी पत्नी मंजरी छापरवाल बेटा आदित्य छापरवाल के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details