ग्वालियर।पिछले दिनों हुई बारिश और उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी ठंड ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक बारिश होने और ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है.
बारिश ने बढ़ाई ठंड, अगले दो दिनों में फिर बारिश होने की संभावना - Rain increased cold
पिछले दिनों हुई बारिश ने ग्वालियर चंबल क्षेत्र में ठंड बढ़ा दी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और बारिश होने की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हुई है. जिसके चलते अगले दो दिनों में सर्दी में इजाफा होने की उम्मीद है. वहीं जानकारों के मुताबिक पिछले दिनों हुई बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी, जिससे रबी की फसल को फायदा होने का अनुमान है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी पहले भी सही साबित हुई है, जिसमें उन्होंने बारिश की संभावना जताई थी. जिसके बाद ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई थी. साथ ही कड़ाके की ठंड ने लोगों ठिठुरा दिया है.