मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी की सभा में आधे से ज्यादा कुर्सियां रहीं खाली, बीच में छोड़ा भाषण और दिल्ली हुईं रवाना - कुर्सियां खाली

बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करने डबरा पुहंची स्मृति ईरानी की आमसभा में नहीं जुटी भीड़.

स्मृति ईरानी की सभा में आधे से ज्यादा कुर्सियां रहीं खाली,

By

Published : May 9, 2019, 4:21 AM IST

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2019 के लिये दोनों दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गजों के दौरे जारी हैं. इस क्रम में ग्वालियर के डबरा पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी उस स्थिति का सामना करना पड़ा जिसके बारे में शायद उन्होंने सोचा नहीं था.

स्मृति ईरानी की सभा में आधे से ज्यादा कुर्सियां रहीं खाली,

जब वह ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करने डबरा पुहंची तो आमसभा के भीड़ नहीं जुटी. आलम ये रहा कि पांडाल में रखी आधे से ज्यादा कुर्सियां खाली ही रहीं. ये सब देख स्मृति ईरानी ने आधा-अधूरा भाषण दिया और दिल्ली के रवाना हो गयीं. ये वाक्या बीते दिन घटित हुआ है.

ग्वालियर सीट सिंधिया परिवार के प्रभाव वाली रही है. इसिलये इस बार यहां बीजेपी-कांग्रेस के बीच दिलचस्प मुकाबला माना जा रहा है. बीजेपी ने यहां से महापौर विवेक शेजवलकर, जबकि कांग्रेस ने अशोक सिंह को चुनावी अखाड़े में उतारा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details