कोई तो रोको: महिला के गले से छीनी चेन - crime news
ग्वालियर जिले में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. बदमाशों ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन खीच ली और फरार हो गए.
ग्वालियर।जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है. कल रात नेहरू नगर में रहने वाले दंपत्ति के साथ यह वारदात हुई. सचिन कौरव अपनी पत्नी के साथ घूमकर जब घर लौट रहे थे तब घर के सामने से ही बदमाश महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए. खीचतान में महिला ने चेन में डला पेंडल पकड़ लिया. घटना की सूचना सचिन कौरव ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है.