मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है. इस फेस्टिवल में सेंट्रल जोन की 27 यूनिवर्सिटी के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया है.

Central Zone University Youth Festival started
सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ

By

Published : Dec 18, 2019, 3:24 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 3:37 PM IST

ग्वालियर। शहर में आज से सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ कलाकारों का मार्च पास्ट निकालकर किया गया. फेस्टिवल में सेंट्रल जोन की 27 यूनिवर्सिटी के करीब 1000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. 5 दिनों तक चलने वाले इस युवा उत्सव में विभिन्न राज्यों से युवा आए हैं. इस फेस्टिवल में युवा परंपरागत वेशभूषा में अपनी लोक संस्कृति और लोक कला की प्रस्तुतियां देंगे.

सेंट्रल जोन यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ


छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों ने बेहतरीन मार्च पास्ट कर समां बांध दिया. शहर की सड़कों पर यूथ फेस्टिवल का मार्च पास्ट निकला गया. इस दौरान लोग कलाकारों की प्रस्तुतियां देखते रह गए. इसके साथ ही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने थर्ड जेंडर को समाज में समान जगह दिए जाने के लिए प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के छात्र और ऑफिसर ने बताया कि अक्सर लोग थर्ड जेंडर को अलग नजर से देखते हैं. उन्हें समाज में वो जगह नहीं मिलता, जिसके वे हकदार हैं. समाज को चाहिए कि उन्हें भी पढ़ने-लिखने का मौका दिया जाए, ताकि वो भी नौकरी करके जीवनयापन कर सकें.

Last Updated : Dec 18, 2019, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details