ग्वालियर।चंबल अंचल में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बीजेपी ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ विकास मुद्दे को लेकर बैठक की, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के लिए अथक प्रयास कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमण काल में हुई परेशानी को दूर किया जा सके.
एमएसएमई मंत्री ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां
इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने शहर के अलग-अलग सेक्टर के प्रमुख व्यापारियों के साथ बैठक की और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही व्यापारी हितैषी योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा, 'कोरोना आपदा में जिस तरीके से केंद्र सरकार ने व्यापारियों के लिए खजाने खोले हैं, उससे बिजनेस को नई ऊंचाइयां मिलेंगी. वहीं 15 साल के बीजेपी शासन काल में व्यापारियों की दिशा में बेहतर काम किया गया है. इसी तरह तमाम योजनाओं के तहत उद्योग में गति आई हैं.' उन्होंने कहा, 'ग्वालियर चंबल अंचल मध्य प्रदेश का इंडस्ट्रीयल हब है, लेकिन पिछले कई सालों से यहां उद्योग स्थापित नहीं हुए हैं, अब की बार केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बड़े-बड़े उद्योग आने वाले हैं, जहां व्यापारियों को सबसे बड़ा लाभ मिल पाएगा.'