मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का श्रेय - नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यकर्ताओं को दी जीत का श्रेय

बीजेपी को मिली जीत के बाद चारों ओर जश्न का माहौल है. वहीं मुरैना सीट से उम्मीदवार नरेंद्र सिंह तोमर ने इस जीत को कार्यकर्ताओं की जीत बताई है.

बीजेपी की जीत के बाद जश्न का माहौल

By

Published : May 23, 2019, 9:30 PM IST

ग्वालियर। देश में बीजेपी को मिले पूर्ण बहुमत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं ग्वालियर में बीजेपी कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. मुरैना सीट से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर सीट से विवेक नारायण शेजवलकर की जीत के बाद दोनों प्रत्याशियों ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया.

बीजेपी की जीत के बाद जश्न का माहौल


जीत के जश्न में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ग्वालियर से प्रत्याशी विवेक नारायण शेजवलकर शामिल हुए. नरेंद्र सिंह तोमर ने जीत का श्रेय कार्यकर्तायों को दिया. साथ ही उनका कहना है कि ईमानदार कोशिश होगी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.


वहीं राहुल गांधी और राजा महाराजा की हार पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस चुनाव में व्यक्ति की नहीं झूठ की बैशाखी से आगे बढ़ने वाले लोगों की हार है. चाहे वह चांदी की चम्मच लेकर पैदा क्यों न हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details