मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: इमरती देवी को मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह - imarti devi Shivraj cabinet

सिंधिया समर्थक इमरती देवी को मंत्री बनाए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई.

Activists celebrate after Imrati Devi was made BJP minister
कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

By

Published : Jul 2, 2020, 4:28 PM IST

ग्वालियर। सिंधिया समर्थक और कांग्रेस से भाजपा में आई इमरती देवी ने भी शिवराज कैबिनेट में जगह बना ली है. गुरूवार को शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा क्षेत्र डबरा में कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ठाकुर बाबा रोड स्थित कार्यालय पर इमरती देवी के समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई.

वहीं कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने उपचुनाव में मंत्री इमरती देवी को डबरा विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाने की बात कही है. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और वरिष्ठ नेतृत्व का आभार जताया है.

बता दें कि इमरती देवी एक गरीब किसान परिवार से हैं. शादी के बाद इमरती राजनीति में सक्रिय होने के बाद 1997 में कांग्रेस से जुड़ी. 2004 में ग्वालियर जिला पंचायत की सदस्य बनीं. 2008 में डबरा से विधायक बनीं. वहीं 2013 में डबरा से ही 34 हजार से अधिक वोटों से जीतकर दोबारा विधायक चुनी गईं. इसके बाद वर्ष 2005 से निरंतर ब्लॉक कांग्रेस डबरा की अध्यक्ष रही. इमरती देवी वर्ष 2008 में 13वीं विधानसभा की सदस्य निर्वाचित हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details