ग्वालियर। डबरा सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला विशेषज्ञ ने अस्पताल के सीबीएमओ सुरेंद्र सोलंकी पर साल भर से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए डबरा के सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है. महिला चिकित्सक ने बताया कि कई बार इस मामले में उन्होंने ग्वालियर में अधिकरियों और पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, पर अब जाकर कार्रवाई हो सकी है. वहीं अब पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
सिविल अस्पताल के सीबीएमओ पर महिला चिकित्सक के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज
ग्वालियर जिले के डबरा सिविल अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर ने अस्पताल के सीबीएमओ सुरेंद्र सोलंकी पर लगातार पिछले एक साल से उनके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. जिस पर ग्वालियर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया गया है.
डबरा शहर के सिविल अस्पताल में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग महिला विशेषज्ञ ने सिविल अस्पताल के सीबीएमओ पर प्रताड़ित करने व छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए सिटी थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. महिला डॉक्टर ने सीएमएचओ कार्यालय और सिटी पुलिस थाने में सीबीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह सोलंकी पर प्रताड़ित करने व छेड़छाड़ किए जाने के आरोप लगाते हुए एक आवेदन दिया था, जिसके बाद सीएमएचओ कार्यालय से बनाई गई चार सदस्यों की टीम ने इस मामले की जांच की थी. टीम ने सबसे पहले महिला डॉक्टर के बयान दर्ज किए इसके बाद सीबीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह सोलंकी व पूरे स्टॉफ के बयान दर्ज किए.
इसके बाद टीम ने पीड़ित महिला डॉक्टर के साथ सिटी थाने पहुंचकर सीबीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. वहीं सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा ने महिला डॉक्टर को ग्वालियर जिले में अटैच कर दिया है. पीड़ित महिला डॉक्टर ने बताया कि उन्हें डर है कि मामला दर्ज होने के बाद उनके साथ किसी भी तरह की अनहोनी ना घट जाए, इसलिए उन्होंने ही सीएमएचओ से अपने ग्वालियर अटैच करने की बात कही थी जिस पर उन्हें ग्वालियर अटैच किया गया है.