ग्वालियर। इंटरनेट की बढ़ती रफ्तार और मोबाइल लोगों की जरूरत बन गई है. मोबाइल लोगों के लिए फायदेमंद भी साबित हो रहा है, लेकिन कई बार ये नुकसानदायक भी है. इससे ऑनलाइन ठगी हो रही है. ऐसा ही कुछ हाल है ग्वालियर का, जहां क्राइम ब्रांच के पास रोजाना 10 से 12 शिकायतें आ रही हैं.
नहीं थम रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, क्राइम ब्रांच में शिकायतों की भरमार - ग्वालियर न्यूज
ग्वालियर में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम ये है कि इन दिनों क्राइम ब्रांच के पास रोजाना 10 से 12 शिकायतें आ रही हैं.
क्राइम ब्रांच के सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग अननोन नंबर से फोन कर खुद को पेमेंट करने वाली कंपनी का एक्जीक्यूटिव बताते हैं और ऑनलाइन पेमेंट खाते में गड़बड़ी होने का कहकर टीम विवर जैसे एप डाउनलोड करवाकर खुद लोगों का मोबाइल ऑपरेट करके ठगी करते हैं.
ऑनलाइन ठगी के इतने मामलों में जांच करने में पुलिस को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार कंपनियां विदेशी होने के कारण पुलिस को जानकारी लेने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस तरह के मामले पुलिस के लिए सिरदर्द बन जाते हैं.