ग्वालियर| बीस लाख EVM मशीनों के गायब होने के पीछे याचिकाकर्ता ने बडी साजिश का आरोप लगाया है. हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में दायर जनहित याचिका में कोर्ट की सलाह के बाद वकील ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, प्रदेश के मुख्य चुनाव पदाधिकारी, गृह सचिव सहित सभी पक्षकारों को अभ्यावेदन भेज दिया है.
EVM मशीनों के गायब होने के मामले में याचिकाकर्ता वकील ने चुनाव आयोग को भेजा रिप्रेजेंटेशन - हाईकोर्ट
याचिकाकर्ता ने इस मामले में बीस लाख EVM मशीनों के गायब होने के पीछे बड़े षडयंत्र का आरोप लगाया है. जिसके बाद पक्षकारों को डाक से गुरुवार को रिप्रेजेंटेशन भेज दिया है.
वकील उमेश बोहरे ने कुछ महीनों पहले हाईकोर्ट ग्वालियर में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि 2017 में हैदराबाद और बेंगलुरु में मेंटेनेंस के लिए गई 20 लाख EVM मशीने गायब हैं. मामले में मुंबई हाईकोर्ट में एक याचिका लंबित है, सरकार और चुनाव आयोग की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया. याचिकाकर्ता ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में ईवीएम के दुरुपयोग की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इन मशीनों की कीमत वसूलनी चाहिए.
हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद याचिकाकर्ता वकील को सलाह दी थी कि वो इस मामले में अपने तथ्य चुनाव आयोग के सामने पेश करे. इसी सलाह पर याचिकाकर्ता ने गुरुवार को रजिस्टर्ड डाक से मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश सहित गृह सचिव को तथ्य भेज दिया है. जिसमें उन्होंने मशीनों से जुड़ी जांच और उसके लिए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.