मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पांच हजार की रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को चार साल की सजा, देखें खबर - जयारोग्य अस्पता

जिले में सेंट्रल विंडो प्रभारी भूपेश वर्मा द्वारा आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारियों की पगार निकलवाने के लिए रिश्वत लेने का मामला सामने आया है.

जिला न्यायालय

By

Published : Sep 14, 2019, 9:12 AM IST

ग्वालियर। जिला न्यायालय ने आउट सोर्स कंपनी के कर्मचारियों की पगार निकलवाने के लिए रिश्वत लेने वाले जयारोग्य अस्पताल के सेंट्रल विंडो प्रभारी भूपेश वर्मा को 4 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 10 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.

रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को चार साल की सजा
दरअसल शर्मा सिक्योरिटी के संचालक संजीव शर्मा ने अस्पताल में कार्यरत 19 कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर की मार्च 2014 से अप्रैल 2015 तक की रुकी हुई पगार को निकलवाने के लिए भूपेश से संपर्क किया था, जिसके लिए भूपेश ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. संजीव ने बताया कि कंप्यूटर डाटा एंट्री ऑपरेटर की हर माह पगार निकलवाने के लिए 5 हजार रुपए की रिश्वत भूपेश ने अलग से मांगी थी. वहीं सबूत के तौर पर वॉइस रिकॉर्ड और रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. इसके साथ ही मामले की सूचना संजीव शर्मा ने लोकायुक्त पुलिस को दी, जिसके आधार पर कोर्ट में भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जहां उसे दोषी घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details