मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोमल कुशवाह की मौत के साथ ही 'बुझ' गया घर का इकलौता चिराज - suspected death of Komal Kushwah

ग्वालियर में युवक कोमल कुशवाह की संदिग्ध मौत के साथ ही घर का इकलौता चिराज हमेशा के लिए बुझ गया.

Deceased Komal Kushwah
मृतक कोमल कुशवाह

By

Published : Mar 28, 2021, 3:04 AM IST

ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर इलाके में रहने वाले युवक कोमल कुशवाह की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने संदेह जताया है. जिसके बाद परिवार के लोगों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. मृतक कोमल कुशवाह के परिजनों का आरोप है कि उनके घर के पास लगे एक संस्थान के सीसीटीवी कैमरे मैं जो दृश्य रिकॉर्ड हुआ है वह मृतक कोमल कुशवाह के साथ किसी बड़े षड्यंत्र को दर्शाता है. इसमें स्पष्ट तौर से नजर आ रहा है कि एक कार में बैठे कोमल कुशवाह को गाड़ी से फेंका जा रहा है. यह वीडियो घरवालों को घटना के 3 दिन बाद मिला है. पहले उन्हें सूचना मिली थी कि कोमल का सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया है. वह कुछ समय तक यही समझते रहे कि कोमल का एक्सीडेंट हुआ है.

कस्टडी में युवक की मौत, मानव वध का केस दर्ज

दिल्ली रेफर से पहले ही तोड़ा दम

कोमल कुशवाह को 20 मार्च की शाम को उसके कुछ दोस्त जन्मदिन की पार्टी के बहाने अपने साथ ले गए थे. रात में वह लहूलुहान हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला था. घर वालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन सिर में गहरे घाव होने के कारण उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही कोमल कुशवाह की मौत हो गई. वहीं परिजनों का कहना है कि वीडियो के सामने आने के बाद अब उन्हें आशंका है कि कोमल कुशवाह की हत्या की गई है.

कोमल कुशवाह की संदिग्ध मौत का मामला

अकेले कमाने वाले की संदिग्ध मौत

परिजनों ने कोमल कुशवाह के कुछ परिचितों के नाम भी पुलिस को बताए हैं. जिनमें उमेश कुशवाह का नाम सामने आया है. कोमल कुशवाह, विधवा मां, एक बहन का इकलौता सहारा और घर में अकेला कमाने वाला था. परिजनों ने यह भी बताया कि इन दिनों कोमल कुशवाह के शादी के रिश्ते भी आ रहे थे. लेकिन 20 मार्च को उसकी बर्थडे पार्टी पर दोस्तों ने उसे बुलाया और पार्टी के लिए ले गए. उसके बाद वह लहूलुहान हालत में ही घरवालों को मिला. घर वालों के लिए कोमल कुशवाह की मौत किसी वज्रपात से कम नहीं है.वहीं एसपी अमित सांघी ने मामले में जांच का भरोसा परिवार के लोगों को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details