मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे का ठेका दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - gwalior news

रेलवे का ठेका दिलाने के नाम चार लोगों ने एक व्यक्ति से लाखों रुपय ठग लिए. इस मामले की शिकायत पीड़ित ने पुलिस से की, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

case of fraud
ठगी करने का मामला

By

Published : Mar 9, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 12:05 PM IST

ग्वालियर। एक ठेकेदार को रेलवे की पैंट्रीकार का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. चार लोगों ने एक ठेकेदार से लाखों रुपय की ठगी की वारदात को अंजाम दिया, कई महीने तक ठेका नहीं मिला, तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन उसे पैसों की जगह जान से मारने की धमकी मिली, जिसकी शिकायत फरयादी ने पुलिस में दर्ज कराई.

ठगी करने का मामला

महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में रहने वाले राजेंद्र सिंह भदौरिया पीएचई में ठेकेदारी का काम करते हैं, साल 2017 में उनके मित्र अवधेश सिंह भदौरिया ने उन्हें रेलवे के पैंट्रीकार का ठेका दिलाने की बात कही, जिसके बाद वे ठेका लेने के लिए तैयार हो गए. इसके बाद अवधेश ने उनकी मुलाकात राजेश, प्रकाश कुमार और मुकेश कुमार से करवाई.

तभी ठेके के नाम पर इन लोगों ने राजेंद्र सिंह भदौरिया से 18 लाख रुपए एकाउंट में जमा करा लिए, पैसे देने के बाद से ही राजेश इन लोगों के चक्कर काट रहे थे. कई महीने बीत जाने के बाद भी, जब ठेका नहीं मिला तो उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने शुरू कर दिए. आरोपियों ने उन्हें पैसे वापस लौटाने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी. इसकी शिकायत फरियादी ने पुसिल से की, जिस पर पुलिस ने चारों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 9, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details