ग्वालियर।मोबाइल चोरी के आरोप को लेकर सुसाइड करने वाली एक युवती को पूरे 41 महीने बाद न्याय मिला है. पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके पांच दोस्तों पर केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपियों ने युवती पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाते हुए उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसआई राहुल तिवारी ने बताया कि छतरपुर जिले की रहने वाली 22 साल की काव्या मिश्रा ग्वालियर के एमआईटीएस कॉलेज में इंजीनियर की पढ़ाई कर रही थीं. वहां गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में किराए का मकान लेकर अपनी दोस्त पूजा वर्मा के साथ रहती थीं. लेकिन छात्रा काव्या ने 13 फरवरी 2017 को फांसी लगाकर जान दे दी थी.