ग्वालियर। किराए पर वस्तू लेकर उसे हड़प लेने का मामला सामने आया है. लॉजिस्टिक कंपनी से दो व्यापारियों ने तीन ट्रक किराए पर लेने के बाद दो ट्रांसपोर्टर गाड़ी और किराए की रकम हड़प गए. 4 साल तक कंपनी का उन पर भरोसा कर चुप रही. पैसा और गाड़ी दोनों मिलते नहीं देख तब ट्रांसपोर्टर कारोबारियों पर एक्शन लिया. लंबी कवायद के बाद दोनों ट्रांसपोर्टर कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वाहन किराए पर लेकर किराया न चुकाने वाले व्यापारियों पर केस दर्ज - विजय जैन कोल्डेक्स लॉजिस्टिक कंपनी
दो व्यापारियों ने वर्ष 2015 में तीन ट्रक किराए पर लिए थे. 2015 से ही कारोबारियों ने गाड़ी और किराए की रकम हड़प ली. कंपनी ने दोनों ट्रांसपोर्टर कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कराया है.
एकमुश्त रकम चुकाने का किया था वादा
दरअसल खेड़ापति कॉलोनी में रहने वाले विजय जैन कोल्डेक्स लॉजिस्टिक कंपनी में काम करते हैं. 2015 में ट्रांसपोर्ट नगर के ट्रांसपोर्टर बृज मोहन शिवहरे और हरीबाबू शिवहरे ने कंपनी से तीन ट्रक किराए पर लिए. उनका रेंटल का अनुबंध भी किया था. दोनों ने भरोसा दिलाया कि वह किराए की एकमुश्त रकम को चुकाते रहेंगे. उन पर भरोसा करके विजय जैन ने गाड़ियां उनके हवाले कर दी, लेकिन उसके बाद ना पैसा आया ना गाड़ियों की वापसी हुई. कई बार तकादे के बाद भी सिर्फ जवाब देते रहे कि पैसा और गाड़ियां कंपनी को दे दी जाएगी. लगातार गुमराह होने के बाद कंपनी को समझ में आ गया कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी ना पैसा देंगे ना गाड़ियां वापस करेंगे. लॉजिस्टिक कंपनी ने बहोड़ापुर थाने में कारोबारी के खिलाफ शिकायत दर्ज की.