ग्वालियर। जिला प्रशासन की भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. शुक्रवार को प्रशासन ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त किया. इसके साथ ही कुछ सरकारी जमीन पर खेती हो रही थी उसे भी मुक्त कराया गया.
अब जिला प्रशासन ऐसी गृह निर्माण समितियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गया है. जिसने नियम विरुद्ध कॉलोनी डेवलप करके बेचने का काम किया है. ग्वालियर जिला प्रशासन ने शुक्रवार को गृह निर्माण समिति के खिलाफ अलग-अलग थाने में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराए हैं. गृह निर्माण समिति के संचालकों पर आरोप है कि उन्होंने नगर निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग से अनुमति नहीं ली और कॉलोनी बनाकर प्लॉट बेच दिए.