मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महिला सुरक्षा के लिए युवाओं ने छेड़ी मुहिम, एक फोन पर प्रॉब्लम सॉल्व - आईजी राजा बाबू

महिला सुरक्षा के लिए शहर के कुछ युवाओं ने एक टीम बनाई है. यह टीम 24 घंटे महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए सक्रिय रहती है. इसके लिए टीम ने सोशल मीडिया पर एक मोबाइल नंबर शेयर किया है, जिस पर कॉल करते ही टीम का सदस्य मौके पर पहुंचकर लड़कियों को घर तक छोड़ता है.

campaign-start-of-women-safety-in-gwalior
महिला सुरक्षा के लिए युवाओं ने छेड़ी मुहिम

By

Published : Dec 10, 2019, 12:11 AM IST

ग्वालियर। हैदराबाद में महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. हैदराबाद की घटना के बाद ग्वालियर के कुछ युवाओं ने महिलाओं की मदद का जिम्मा उठाया और सोशल मीडिया का सहारा लेकर एक मुहिम छेड़ दी है. क्या है यह मुहिम और कैसे काम करेगी. इस वीडियो के जरिए समझिए.

महिला सुरक्षा के लिए युवाओं ने छेड़ी मुहिम


ग्वालियर के युवाओं की इस टीम ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर शेयर किया है. जिसकी मदद से सुनसान इलाकों में फंसने वाली लड़कियों को तत्काल मदद मिलेगी. मुहिम का गलत फायदा न उठाया जाए इसके लिए युवाओं की टीम पुलिस से वैरिफिकेशन कराने वाली है. ताकि टीम के सदस्य पुलिस की नजर में रहेंगे और हर घटना की सूचना पुलिस को देंगे.

पिछले दिनों महिला अपराध की जो घटनाएं सामने आई हैं. उन घटनाओं को एक वीडियो जरिए बताया और सुनसान इलाके में फंसी लड़की को सुरक्षित घर तक पहुंचाया. जिसके बाद लड़की ने टीम का धन्यवाद किया और इस मुहिम की तारीफ भी की.

ग्वालियर जोन के आईजी राजा बाबू ने भी इस मुमिम को सराहा है. आईजी राजाबाबू कहना है कि इन युवाओं की टीम का बाकायदा वेरिफिकेशन भी कराया जाएगा. युवाओं की यह टीम 24 घंटे मदद के लिए तैयार रहती है. इस अभियान के शुरू होने पर ग्वालियर की लड़कियों में खुश का माहौल है. क्योंकि उन्हें सुनसान इलाकों से निकलने में अक्सर डर सताता रहता है. यही वजह है कि इस मुहिम की शहर की लड़कियों ने भी तारीफ की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details