ग्वालियर। बीजेपी के बैट्समैन विधायक आकाश विजयवर्गीय के जेल से रिहा होने के बाद भी प्रदेश में राजनीतिक बायनबाजी जारी है. कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी प्रदेश सरकार में अधिकारियों के बीच भय और आतंक का माहौल बना रही है जिससे कोई भी अधिकारी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच ना कर सके.
बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए ओरछा के राम मंदिर में करूंगा पूजा-पाठ- प्रद्युम्न सिंह - worship for BJP leaders
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गी के जेल से बाहर आने के बाद कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि वे बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए रामलला के मंदिर ओरछा जाएंगे और उनकी सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ कर आएंगे.
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बीजेपी पर तंज
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में ऐसे ही मामले सामने आते थे लेकिन वह हाईलाइट नहीं होते थे,लेकिन कमलनाथ सरकार अपना काम कर रही है और दोषियों को सजा दे ही रही है.मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए वह रामलला के मंदिर ओरछा जाएंगे और उनकी सद्बुद्धि के लिए पूजा पाठ कर आएंगे.
Last Updated : Jul 1, 2019, 1:17 PM IST