मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ को कुर्सी के लिए आ रही चंबल की यादः प्रद्युम्न सिंह तोमर - MP by-election

कैबिनेट मंत्री बनने के बाद प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार को पहली बार ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा.

cabinet-minister-pradyuman-singh-tomar-
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

By

Published : Jul 10, 2020, 10:13 PM IST

Updated : Jul 10, 2020, 10:34 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले राजमाता विजयराजे सिंधिया और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छतरी पर नमन किया. इस दौरान सिंधिया समर्थकों और बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं समेत प्रद्युम्न सिंह तोमर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही क्षेत्र में आगामी विकास कार्यों के बारे में बताया.

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का स्वागत

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने में कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल संभाग में विकास का पहिया रोका था. अब शिवराज सिंह की अगुवाई में ये पहिया तेजी से घूम रहा है. अब यहां के लोगों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. इसके अलावा चंबल एक्सप्रेस-वे जैसी कई सौगातें जल्द से जल्द चंबल संभाग को मिलने वालीं हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ पर साधा निशाना

वहीं जब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने का कहा कि 15 महीने की सरकार में उन्हें किसी चंबल अंचल की याद नहीं आई. जब कभी इस अंचल के विकास के लिए पैसे की बात की गई ,तो हमेशा उनका खजाना खाली रहा. अब जब उपचुनाव नजदीक आ रहा है तो एक बार फिर कुर्सी के लिए उन्हें ग्वालियर चंबल संभाग की याद आ रही है.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को समय रहते ग्वालियर चंबल संभाग को याद आती तो सरकार ही नहीं गिरती. मंत्रिमंडल के विस्तार और विभागों के बंटवारे को लेकर मची खींचतान पर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि कहीं कोई खींचतान नहीं है सब कुछ ठीक-ठाक है. जल्द ही मंत्रियों को विभाग मिल जाएंगे.

Last Updated : Jul 10, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details