ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री की शपथ लेने के बाद पहली बार ग्वालियर पहुंचे. ग्वालियर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले राजमाता विजयराजे सिंधिया और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की छतरी पर नमन किया. इस दौरान सिंधिया समर्थकों और बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं समेत प्रद्युम्न सिंह तोमर का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया. कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान शिवराज सरकार और केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. साथ ही क्षेत्र में आगामी विकास कार्यों के बारे में बताया.
कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 15 महीने में कांग्रेस सरकार ने ग्वालियर चंबल संभाग में विकास का पहिया रोका था. अब शिवराज सिंह की अगुवाई में ये पहिया तेजी से घूम रहा है. अब यहां के लोगों को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा. इसके अलावा चंबल एक्सप्रेस-वे जैसी कई सौगातें जल्द से जल्द चंबल संभाग को मिलने वालीं हैं.