मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने ग्वालियर में चलाया सफाई अभियान - gwalior mla vivek sejwalkar

कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वच्छता अभियान चलाया, जिसके तहत मंत्री और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिलकर शहर की सफाई की. वहीं मंत्री का कहना है कि इस बार ग्वालियर सफाई सर्वेक्षण में अव्वल आएगा.

कैबिनेट मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान

By

Published : Nov 1, 2019, 8:03 PM IST

ग्वालियर। खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सड़कों पर उतरकर सफाई अभियान चलाया. शहर के बहोड़ापुर के केंद्रीय जेल इलाके में मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नाले में उतर कर सफाई की.

कैबिनेट मंत्री ने चलाया स्वच्छता अभियान


वहीं इस बारे में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर शहर और प्रदेश को प्रदूषण मुक्त बनाना है. आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ग्वालियर को स्वच्छ बनाए, प्रदूषण मुक्त बनाए , स्वस्थ्य बनाए. जिस पार्टी के लोग शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करेंगे उनका हम स्वागत और अभिनंदन करेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि इस बार ग्वालियर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाना है.


वहीं ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के लिए नौटंकी वाले बयान पर मंत्री ने कहा कि मैं उनको प्रणाम करता हूं, अगर शेजवलकर जी को लगता है कि ये नौटंकी है तो मैं उनकी इस भावना को प्रणाम करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details