ग्वालियर। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपना दूसरा बजट पेश किया. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने छोटे व्यापारियों के निवेश में वृद्धि करने, उन्हें लोन और इंश्योरेंस देने पर जोर दिया. वहीं व्यापारियों के प्रमुख संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक पमनानी ने इस बजट को व्यापारियों के लिए संतोषजनक नहीं बताया.
वित्त मंत्री के बजट से व्यापारी नाखुश, कहा- उम्मीदों पर नहीं उतरा खरा
CAT के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक पमनानी ने इस बजट को व्यापारियों के लिए संतोषजनक नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि, जितनी बजट से उम्मीद थी उतना बजट से नहीं मिला.
दीपक पमनानी का कहना है कि, इस बजट में टैक्स स्लैब में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. उन्हें इस बजट से जो उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हुई, लेकिन इस बजट में केंद्र और राज्य कर्मचारियों को जरूर फायदा होगा. इस बजट से उम्मीद थी कि, बजट में व्यापारियों के लिए 10 परसेंट का टैक्स स्लैब आएगा लेकिन वह नहीं हो पाया.
कैट के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर की मानें तो, चंबल अंचल में पिछले कुछ सालों में उद्योग क्षेत्र में काफी गिरावट आई है, बावजूद इसके बजट में उद्योग को लेकर कोई विशेष पैकेज नहीं दिया गया. व्यापारियों का कहना है कि, बजट में 100 एयरपोर्ट की घोषणा की गई है. जो निश्चित ही काबिले तारीफ है. उम्मीद है कि, ग्वालियर को एक एयरपोर्ट मिल जाएगा और जो व्यापार पिछड़ा है उसको रफतार मिलेगी.