ग्वालियर। शहर के सिटी सेंटर इलाके में दिनदहाड़े बोखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर साढ़े चार लाख रुपए लूट लिया. बाइक से आए तीन नकाबपोश बदमाशों ने पहले व्यापारी को गोली मारी और फिर उसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए है. घटना में घायल व्यापारी मुनीम वासुदेव शर्मा को गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने बदमाशों की खोजबीन के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी है.
बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े व्यापारी को मारी गोली, साढ़े चार लाख लूटकर हुए फरार - गैस एजेंसी के मालिक मुनीम वासुदेव शर्मा
ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में बेखौफ बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर साढे़ 4 लाख रुपए लूट लिए. सीसीटीवी फुटेजे का आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि हॉस्पिटल रोड पर स्थित पितांबरा गैस एजेंसी के मालिक मुनीम वासुदेव शर्मा ने अपने संचालक के घर माधव नगर से नगदी जमा कराने के लिए जा रहे थे. मुनीम जैसे ही सिटी सेंटर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास पहुंचे, घात लगाए खड़े बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया. पहले तो बदमाशों ने व्यापारी से पैसों से भरा बैग छीनने की कोशिश की. मुनीम के विरोध करने पर आरोपियों ने गोली मार दी.
घटना की पूरी वारदात इलाके में स्थित आयकर भवन, बीएसएनएल और दूसरी शाखाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. सीसीटीवी फुटेजे के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. ग्वालियर एएसपी सत्येंद्र तोमर का कहना है कि, आरोपियों को पड़कने के लिए शहर भर में नाकेबंदी कर दी गई है.