ग्वालियर। व्यापारी ने सूदखोरों से परेशान होकर अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. परिजन व्यापारी को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. व्यापारी ने यह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उससे मूल से भी चार गुना ब्याज वसूलने वाले 13 लोगों के नाम लिखे हैं. व्यापारी ने इन्हीं सूदखोरों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. व्यापारी ने सुसाइड नोट की कॉपी सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजी. पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर सुसाइड नोट जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है.
- व्यापारी को धमका रहे थे सूदखोर
दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के निंबालकर की गोठ में रहने वाले कन्हैयालाल राठौर पान के व्यापारी थे. व्यापारी कन्हैयालाल ने अपना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले शहर के 12 से 15 लोगों से पैसे ब्याज पर उठाए थे. लेकिन चक्रवति ब्याज के जाल में व्यापारी फंसता चला गया. कोरोना संक्रमण काल के वजह से लॉकडाउन में व्यवसाय बंद होने के कारण स्थिति खराब हुई, तो व्यापारी ब्याज नहीं दे सका. व्यापारी ने जिससे एक लाख रुपए लिए थे उसे 2 से 3 लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बावजूद भी सूदखोर व्यापारी पर 5-5 लाख रुपए बकाया बताकर धमका रहे थे.
- सूदखोर 3 गूना पैसे मांग रहे थे