मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या, सीएम को भेजा सुसाइड नोट - सुसाइड नोट

सूदखोरों से परेशान होकर व्यापारी ने अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. सूदखोर व्यापारी से तीन गूना रुपया मांग रहे थे. जिसके चलते व्यापारी ने आत्महत्या कर ली. व्यापारी ने सुसाइड नोट की कॉपी सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजी.

Deceased businessman Kanhaiyalal Rathore
मृतक व्यापारी कन्हैयालाल राठौर

By

Published : Feb 24, 2021, 5:19 PM IST

ग्वालियर। व्यापारी ने सूदखोरों से परेशान होकर अपने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. परिजन व्यापारी को घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने व्यापारी को मृत घोषित कर दिया. व्यापारी ने यह कदम उठाने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसमें उससे मूल से भी चार गुना ब्याज वसूलने वाले 13 लोगों के नाम लिखे हैं. व्यापारी ने इन्हीं सूदखोरों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है. व्यापारी ने सुसाइड नोट की कॉपी सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजी. पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर सुसाइड नोट जब्त कर मर्ग कायम कर लिया है.

सूदखोरों से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या
  • व्यापारी को धमका रहे थे सूदखोर

दरअसल ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र के निंबालकर की गोठ में रहने वाले कन्हैयालाल राठौर पान के व्यापारी थे. व्यापारी कन्हैयालाल ने अपना व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कुछ समय पहले शहर के 12 से 15 लोगों से पैसे ब्याज पर उठाए थे. लेकिन चक्रवति ब्याज के जाल में व्यापारी फंसता चला गया. कोरोना संक्रमण काल के वजह से लॉकडाउन में व्यवसाय बंद होने के कारण स्थिति खराब हुई, तो व्यापारी ब्याज नहीं दे सका. व्यापारी ने जिससे एक लाख रुपए लिए थे उसे 2 से 3 लाख रुपए दे दिए, लेकिन इसके बावजूद भी सूदखोर व्यापारी पर 5-5 लाख रुपए बकाया बताकर धमका रहे थे.

सुसाइड नोट
  • सूदखोर 3 गूना पैसे मांग रहे थे

व्यापारी के बेटे का कहना है कि हमारा 12 से 15 लाख रुपए का बकाया होगा. लेकिन सूदखोर इसका तीन गुना मांग रहे थे. मेरे पिताजी पिछले कुछ समय से वह काफी तनाव में चल रहे थे. उन्होंने कई बार पुलिस से भी मदद मांगी. लेकिन सूदखोर लगातार दबाव बना रहे थे. सूदखोरों से प्रताड़ित होकर मंगलवार शाम व्यापारी कन्हैयालाल ने अपने घर की तीसरी मंजिल छत से नीचे छलांग लगा दी.

लघु और सीमांत किसानों को सूदखोरों से मिलेगी मुक्ति, कैबिनेट ने विधेयक को दी मंजूरी

  • सुसाइड नोट में 13 लोगों के नाम

आपको बता दें कि मृतक व्यापारी कन्हैयालाल राठौर सुसाइड करने से पहले उनके द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में 13 नाम लिखे हैं. 13 सूदखोरों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया हैं. इनमें शहर के बड़े व्यापारी भी शामिल हैं. सुसाइड नोट में तपन पवार, प्रसन्न अग्रवाल, राहुल शर्मा, बंटी राणा, भूपेंद्र श्रीवास्तव, सनी गुप्ता, यशपाल राणा, गिर्राज अग्रवाल, शुभम लहरिया, मयंक, राजेश सिंधी, बेटू भदौरिया और राजेश गुप्ता के नाम लिखे हैं. मृतक व्यापारी कन्हैयालाल राठौर ने सुसाइड नोट की कॉपी सीएम शिवराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को भेजी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details