ग्वालियर। उत्तर प्रदेश के आगरा से यात्रियों से भरी एक बस हाईजैक किए जाने का मामला का सामने आया है, हालांकि आगरा से जिस बस को हाईजैक किया गया था, वो झांसी में मिली है. बताया जा रहा है कि, इस बस को श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने जब्त किया है. बस में सवार सभी 34 यात्री सुरक्षित हैं. मामले की शिकायत मिलने के बाद मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक कल्पना ट्रेवल्स की बस ( UP 7M 3516) गुरुग्राम से मध्य प्रदेश के पन्ना जा रही थी. इसी दौरान आगरा में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बस को ओवरटेक कर रुववाया और हाईजैक कर लिया. हाईजैक करने से पहले कर्मचारियों ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को एक ढाबे पर खाना खिलाया और दोनों को 300-300 रुपए देकर छोड़ दिया. इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी एक बस को लेकर चले गए.
कल्पना ट्रेवल्स की बस हाईजैक आगरा एसएसपी बबलू कुमार ने दी मामले की जानकारी
मामले में आगरा एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि, आज सुबह 6 बजे ग्वालियर के रहने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. एसएसपी ने बताया कि, ड्राइवर और कंडक्टर ने कहाना है कि, चार लोगों ने खुद को श्रीराम फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर बस ले गए. फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि, 'बस मालिक किश्त नहीं चुका पा रहे हैं, इसलिए हम बस ले जा रहे है'. एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि, 'प्रथम दृष्टया से यह मामूल होता है कि, चूंकि बस मालिक किश्त नहीं चुका पा रहे था, इसलिए फाइनेंस कंपनी ने बस को जब्त किया है, लेकिन बस में 34 यात्री सवार थे, इसलिए मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रहे है'.
हाई अलर्ट पर एमपी पुलिस
बस मालिक की कोरोना वायरस की वजह से 5 दिन पहले ही मौत हो चुकी है और घर के बाकी सदस्य भी हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इधर आगरा से बस के अगवा होने की सूचना मिलने पर मामले में मुरैना में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है. पुलिस की टीम हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई हैं. हालांकि पुलिस को कल मुरैना से आगरा की ओर जाने के फुटेज तो मिले हैं, लेकिन आने संबंधी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है. हालांकि पुलिस की टीम आगरा से आने वाले हर रास्ते पर बस की चेकिंग कर रही है. वहीं मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.