ग्वालियर। शादी में गए शहर के एक सब्जी व्यापारी के घर में चोरी का मामला सामने आया है. चोरों ने घर में रखे नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए और शादी के लौटने के बाद व्यापारी को चोरी का पता लगा है. जिसके बाद व्यापारी ने चोरी की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
शादी में गए व्यापारी के घर में चोरों ने लगाई सेंध, लाखों का सामान चुराकर फरार - Gwalior News
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र (ग्वालियर) के न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी में रहने वाले बलवंत प्रजापति का सब्जी मंडी में आढ़ती का काम है. वह रविवार को अपने साले की शादी में अपने पूरे परिवार के साथ गए हुए थे और घर को खाली पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
व्यापारी के घर में चोरी
तौकते तूफान का MP में दिख रहा असर
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र (ग्वालियर) के न्यू फोर्ट व्यू कॉलोनी में रहने वाले बलवंत प्रजापति का सब्जी मंडी में आढ़ती का काम है. वह रविवार को अपने साले की शादी में अपने पूरे परिवार के साथ गए हुए थे और घर को खाली पाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. बलवंत प्रजापति ने बताया कि उसके घर से 4-5 तोला सोना, 50 हजार रुपए नगदी, आधा किलो चांदी समेत लाखों का अन्य सामान चोरों ने चुराया है.