मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन के आदेश से सर्राफा कारोबारी नाखुश, कहा- इससे तो बंद रखना ही बेहतर - सर्राफा कारोबारी नाखुश

प्रशासन के आदेश से सर्राफा कारोबारी नाखुश हैं. उन्होंने तय किया है कि वे 10 जुलाई तक अपने बाजार बंद रखेंगे. पढ़िए पूरी खबर..

gwalior
ग्वालियर

By

Published : Jul 7, 2020, 6:05 PM IST

ग्वालियर। शनिवार से शुरू हुए टोटल लॉकडाउन के मद्देनजर अब सर्राफा कारोबारियों ने तय किया है कि वे 10 जुलाई तक अपने बाजार बंद रखेंगे. पहले जिला प्रशासन ने सोमवार से प्रयोग के तौर पर सुबह छह से दोपहर दो बजे तक दुकानें खोले जाने की अनुमति दी थी, लेकिन कोरोनावायरस के मरीजों में हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन ने शनिवार से चार दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी.

प्रशासन के आदेश से सर्राफा कारोबारी नाखुश

हालांकि सोमवार से प्रशासन ने दो बजे तक बाजार को खोले जाने की अनुमति दी थी, लेकिन सराफा कारोबारियों ने इसे अव्यवहारिक बताया है. उनका कहना है कि उनके कारोबार की शुरुआत 12 बजे के बाद होती है. ऐसे में भी एक डेढ़ घंटे में क्या कारोबार कर पाएंगे, आसानी से समझा जा सकता है.

कारोबारियों की मांग है कि या तो सराफा कारोबारियों को 6 बजे तक कारोबार करने की छूट दी जाए या फिर टोटल लॉकडाउन रखा जाए. खास बात ये भी है कि सर्राफा बाजार के एक बड़े शोरूम पर 28 लोग संक्रमित निकले थे, इससे भी कारोबारी डरे हुए हैं. उनका मानना है कि संक्रमण फैलने का दौर चल रहा है. उनके कारोबार खोलने से कुछ और लोगों को भी संक्रमण हो सकता है. इसलिए वे स्वेच्छा से फिलहाल 10 जुलाई तक अपने कारोबार को बंद करने के फैसले पर डटे हुए हैं. यदि संक्रमण इसी तरह बढ़ता रहा तो वो आगे भी अपने कारोबार को बंद रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details