मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: पुष्य नक्षत्र में चमचमाया सर्राफा मार्केट, सात करोड़ का हुआ कारोबार - पुष्य नक्षत्र में सात करोड़ का सर्राफा कारोबार

ग्वालियर में लोगों ने पुष्प नक्षत्र के मौके पर जमकर सोना चांदी और हीरे के आभूषणों के साथ कपड़े, होम अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी की. अकेले सर्राफा कारोबार शनिवार और रविवार को करीब सात करोड़ का होने का अनुमान है. कई दुकानदारों ने सोना-चांदी के आभूषणों पर छूट और आकर्षक उपहार रखे हैं.

People shopping in Pushya Nakshatra
पुष्य नक्षत्र में खरीददारी करते लोग

By

Published : Nov 8, 2020, 10:03 PM IST

ग्वालियर। दीपावली से पहले करीब 65 साल के बाद दो दिन के पुष्प नक्षत्र में लोगों ने जमकर सोना-चांदी और हीरे के आभूषणों के साथ ही कपड़े, होम अप्लायंसेस और इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी की. अकेले सर्राफा कारोबार शनिवार और रविवार को करीब सात करोड़ का होने का अनुमान है. कई दुकानदारों ने सोना-चांदी के आभूषणों की खरीददारी पर छूट और आकर्षक उपहार भी रखे हैं.

पुष्य नक्षत्र में खरीददारी करते लोग

इस समय सोने का भाव लगभग प्रति तोला 53 हजार रुपए से ऊपर है, जबकि चांदी का भाव प्रति किलो 52 हजार रुपए है. गौर करने वाली बात यह भी है कि इस बार वजन के हिसाब से सोने चांदी के आभूषण कम भार में बिक रहे हैं. महंगाई होने के बाद भी बाजार गुलजार हैं, सोने-चांदी के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम होम अप्लायंसेस की भी बिक्री रविवार को भी की गई.

इस दौरान ग्वालियर के महाराज बाड़े पर जमकर भीड़-भाड़ देखी गई. ज्योतिष आचार्यों के मुताबिक इस बार दीपोत्सव चार दिन का होगा. धनतेरस की शुरुआत 12 नवंबर रात से शुरू होगी और 13 नवंबर को भी मनाई जाएगी. कोरोना के कारण इस बार सर्राफा कारोबार पिछले चार माह से ठप पड़ा हुआ था, लेकिन दशहरा के बाद से इसमें कुछ हलचल बढ़ी है. दो दिन के पुष्य नक्षत्र के अलावा चार दिन का दीपावली महोत्सव होने के कारण सर्राफा मार्केट अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details