मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर: बलवीर सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद पत्नी ने ठोकी ताल, बीएसपी ने बनाया उम्मीदवार - लोकसभा चुनाव

बीएसपी उम्मीदवार बलवीर सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद बीएसपी ने अब उनकी पत्नी ममता कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतार दिया है.इस बीच ममता कुशवाहा ने अपना सिंबल निर्वाचन कार्यालय में जमा किया.

ममता कुशवाहा, बीएसपी उम्मीदवार

By

Published : Apr 23, 2019, 8:08 PM IST

ग्वालियर। बीएसपी उम्मीदवार बलवीर सिंह कुशवाहा की गिरफ्तारी के बाद बीएसपी ने अब उनकी पत्नी ममता कुशवाहा को चुनाव मैदान में उतार दिया है. आज उन्होंने निर्वाचन कार्यालय पहुंच कर अपना सिंबल जमा किया.

बीएसपी ने बनाया ममता कुशवाहा को उम्मीदवार

हालांकि ममता कुशवाहा ने दो दिन पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया था, भोलापुर पुलिस ने दो साल पुराने मामले में बीएसपी प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाहा को गिरफ्तार किया था. सेशन कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. इस बीच ममता कुशवाहा ने अपना सिंबल निर्वाचन कार्यालय में जमा किया. इस मौके पर बीएसपी के भिंड के सांसद रहे राम लखन कुशवाहा और बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी मौजूद थे.
बीएसपी प्रत्याशी ममता कुशवाहा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और बीजेपी की साजिश के चलते उनके पति को जेल भेजा गया है लेकिन वह उनके साथ हुए अन्याय से सबको अवगत कराएंगी और चुनाव में जीत हासिल करेंगी.
वहीं पूर्व सांसद राम लखन कुशवाहा ने कहा कि पार्टी पूरे तौर पर बलवीर सिंह कुशवाह के परिवार के साथ है. वे किसी कारण से चुनाव नहीं लड़ सके इसलिए उनकी पत्नी को मैदान में उतारा गया है और उन्हें भरोसा है कि इस चुनाव में जनता उन्हें अपना समर्थन देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details