ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाह की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है. लिहाजा सेशन कोर्ट में बसपा प्रत्याशी के वकील एक बार फिर जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.
बसपा प्रत्याशी बीएस कुशवाह की जमानत याचिका खारिज, कहा- मुझे राजनीतिक षड़यंत्र के तहत किया गया गिरफ्तार - gwalior lok sabha seat
ग्वालियर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाह की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें शनिवार को जेल भेज दिया गया. बसपा प्रत्याशी कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और मेरी को गिरफ्तारी को राजनीतिक मुद्दा बनाया गया है. कुशवाह आगे सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.
बसपा प्रत्याशी कुशवाह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और मेरी को गिरफ्तारी को राजनीतिक मुद्दा बनाया गया है. लेकिन वह अब पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जेल से ही चुनाव लडूंगा. इसके आलावा उन्होंने कहा कि यदि मैंने अपराध किया होता तो उनको पहले ही गिरफ्तार हो जाना चाहिए था लेकिन मेरी गिरफ्तारी टिकट फाइनल होने के बाद हुई है, जो एक राजनीतिक साजिश है. बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाह ने अपनी गिरफ्तारी के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों को जिम्मेदार माना है.
बसपा प्रत्याशी बलवीर सिंह कुशवाह के वकील उदयभान सिंह राजपूत ने कहा कि बलवीर सिंह कुशवाह के ऊपर बहोड़ापुर थाने में 307 का एक केस था. इनकी जमानत याचिका खारिज कर हो गई है. इसके बाद सेशन कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल करेंगे.