ग्वालियर।व्यापारी से एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है. जहां निंबालकर की गोठ नंबर 2 में रहने वाले नवीन कामरा हुंडी दलाल ने प्रमोद वैश्य नाम के व्यापारी से फर्जी दस्तावेज लिखवाकर एक करोड़ की धोखाधड़ी कर ली.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर व्यापारी से एक करोड़ की ठगी, आरोपी की तलाश जारी - ग्वालियर क्राइम न्यूज
ग्वालियर में व्यापारी से एक करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. व्यापारी ने थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब दलाल नवीन कामरा ने जिन व्यापारियों के नाम से प्रमोद बैश्य से हुंडिया लिखवाई थी. वह हुंडिया का पैसा व्यापारी तक पहुंचा ही नहीं, जिन व्यापारियों के नाम से हुंडिया तैयार की गई थी. उन पर सील और हस्ताक्षर फर्जी निकले. जब प्रमोद ने दलाल नवीन कामरा से संपर्क करने की कोशिश की तो उसके परिवार ने उनसे अभद्रता की गई. यही नहीं उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी गई. जिसके बाद व्यापारी प्रमोद वैश्य ने कोतवाली थाना पहुंचकर दलाल नवीन कामरा द्वारा फर्जी दस्तावेजों को पुलिस के सामने पेश किया. पुलिस ने दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर धोखाधड़ी करने वाले दलाल नवीन कामरा के खिलाफ फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.