ग्वालियर। शहर में जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान सीएनजी गैस की पाइपलाइन टूट जाने पर गैस लीकेज होने लगी. गैस लीकेज की आवाज सुन आसपास के लोग घर से बाहर निकल आए. पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद लीकेज पाइप को बंद किया गया. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
जेसीबी की खुदाई के दौरान टूटी सीएनजी गैस पाइप लाइन, हादसा होने से टला - ग्वालियर पुलिस
ग्वालियर में जेसीबी मशीन की खुदाई के चलते सीएनजी गैस पाइपलाइन टूट गई और गैस लीकेज होने लगा. जिसके बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और लीकेज को ठीक किया.
गैस लीकेज की खबर से मची अफरा-तफरी
दरअसल शहर के नदी गेट रोड के किनारे जेसीबी से जमीन को ठीक करने का काम चल रहा था. तभी खुदाई के दौरान अंडरग्राउंड सीएनजी गैस पाइप लाइन से टक्कर हो गई जिससे पाइन लाइन टूट गई और गैस लीकेज होना शुरू हो गया. जैसे ही लोगों को गैस लीकेज की खबर मालूम चली लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाइप की लीकेश को ठीक किया गया. गनीमत रही की कोई हादसा नहीं हुआ.