मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट के बाद प्रेमी ने किले से दिया था युवती को धक्का, सहेली के बयान पर हत्या का मामला दर्ज - ग्वालियर की खबर

बीते दिनों किले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर अस्पताल में दम तोड़ने वाली लड़की के प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामला लड़की की सहेली के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है.

The case of a woman falling from the fort gwalior
एंबुलेंस

By

Published : Jul 15, 2020, 12:59 PM IST

ग्वालियर। बीते दिनों किले से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर अस्पताल में दम तोड़ने वाली लड़की के प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. मामला लड़की की सहेली के बयान के आधार पर दर्ज किया गया है. लड़की की सहेली ने मृतका के प्रेमी पर मारपीट करने के बाद उसे किले से धक्का देने का आरोप लगाया था. यही बात मंगलवार को लड़की के परिवार वाले भी कह रहे थे. पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

बताया जा रहा है कि मृतका अपने घर से एक सहेली के साथ दवा लेने के बहाने घर से निकली थी. बाद में वह संदिग्ध परिस्थितियों में किले की तलहटी में घायल हालत में मिली थी. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया. पता चला कि मृतका से मिलने उसका कथित प्रेमी किले पर पहुंचा था. जहां उसने लड़की के साथ मारपीट कर उसे किले से धक्का दे दिया था.

मृतक लड़की के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे उपनगर ग्वालियर लेकर पहुंचे थे. जहां उन्होंने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की. पुलिस ने मृतक की सहेली के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details