ग्वालियर/झांसी।ग्वालियर का रहने वाला एक छात्रजवाहर नवोदय स्कूल की प्रवेश परीक्षा में फेल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने उसे डांट दिया. इससे आहत होकर 13 वर्षीय किशोर घर से भाग गया. किशोर को झांसी स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ ने बरामद किया गया है.
आरपीएफ ने छात्र को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया. किशोर के परिवार के लोगों से सम्पर्क की कोशिश की जा रही है. झांसी स्टेशन के उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत और हमराह एसके नायक स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान एक नाबालिग स्टेशन पर घूमता हुआ मिला. पूछताछ करने पर उसने सारी कहानी बता दी.