ग्वालियर। पुलिस ने एक युवक को सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी पोस्ट शेयर करने के आरोप में हिरासत में लिया है. आरोप है कि दुर्गेश सिंह भदौरिया नाम के शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. आरोपी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम इस्तेमाल करते हुए एक मैसेज लिखा कि लॉकडाउन के नियमों को फॉलो नहीं करने पर लोगों के घरों में ताले डाल दिए जाएंगे. साथ ही जो भी घर से बाहर निकलेगा उसे गोली मार दी जाएगी.
लॉकडाउनः सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम से किया फर्जी पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - gwalior news
ग्वालियर में एक युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किया. जिसके चलते पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
![लॉकडाउनः सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के नाम से किया फर्जी पोस्ट, पुलिस ने आरोपी को दबोचा boy-did-fake-post-on-social-media-regarding-lockdown-in-gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6589593-thumbnail-3x2-ind.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
आरोपी भिंड जिले की अटेर तहसील का निवासी बताया जा रहा है. जो फिलहाल ग्वालियर के भगत सिंह नगर में रहता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने लोगों से अपील की है. इस तरह के पोस्ट पर ध्यान न दें. प्रशासन लगातार जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट पर प्रमाणिक जानकारी लोगों तक पहुंचाते रहेंगे.