ग्वालियर। कांग्रेस का पूर्व प्रदेश प्रवक्ता ऋषभ भदौरिया 2 जून को पत्नी भावना की अपने घर में ही हत्या कर फरार हो गया था. उसको पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी थीं. पुलिस को इनपुट मिला था कि वह मैनपुरी उत्तर प्रदेश के बेवर में छिपा है. पिन पॉइंट सूचना के आधार पर पुलिस ने जाकर ऋषभ भदौरिया को गिरफ्तार कर लिया.,
पत्नी पर तीन गोलियां चलाई थीं :गिरफ़्तारी की पुष्टि एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने की है. बता दें कि बीती 2 जून को देर रात करीब 2 बजे पत्नी भावना से विवाद होने के बाद ऋषभ ने उस पर पर तीन गोलियां चलाईं. जिसमें से एक गोली पत्नी भावना के दाएं गाल से होती हुई सिर में धंस गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के समय छह साल का मासूम बेटा और आठ साल की मासूम बेटी भी वहीं मौजूद थे.