ग्वालियर। देर रात बदमाशों की धरपकड़ में पुलिस ने एक बंधुआ युवक को मुक्त कराया है. मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बंधुआ युवक जिन लोगों के लिए काम कर रहा था पुलिस ने उन आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
3 साल से कैद बंधुआ मजदूर को पुलिस ने रिहा कराया - Bonded laborer was imprisoned
ग्वालियर में महाराजपुरा थाना पुलिस ने देर रात बदमाशों की धरपकड़ कर एक बंधुआ युवक को मुक्त कराया है. आरोपी युवक को पिछले 3 साल से बंधक बनाकर उससे काम ले रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![3 साल से कैद बंधुआ मजदूर को पुलिस ने रिहा कराया Police rescued bonded laborers from the spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5440903-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
बंधुआ मजदूर को पुलिस ने कार्रवाई कर मौके से छुड़वाया
बंधुआ मजदूर को पुलिस ने कार्रवाई कर मौके से छुड़वाया
महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि बंधुआ कृष्ण कुमार को बीते 3 साल से कैद कर रखा गया था. जब फरियादी से पुलिस ने पूछताछ शुरु की तो उसने बताया कि उन्हें यहां जबरन लाया गया है. सीएसपी के मुताबिक बंधुआ मुख्य रुप से हिमाचल का रहने वाला है.
उन्होंने कहा कि मुक्त कराए गए युवक के परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. महाराजपुरा पुलिस आरोपियों के खिलाफ जांच शुरु कर आगे की कार्रवाई करेगी.