ग्वालियर। दतिया और ग्वालियर के रतनगढ़ माता मंदिर के जंगलों में धमाकों का वीडियो सामने आया है. जंगलों में एक के बाद एक एयरक्राफ्ट से गोले गिराए गए. धमाकों की आवाज सुनकर मंदिर में आए श्रद्धालु दहशत में आ गए हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि आसमान में एयरक्राफ्ट दखे गये. उसके बाद उनसे नीचे बम गिरते नजर आए. एयरक्राफ्ट से लगभग 3 से 4 गोले नीचे गिराए गए, इनसे जंगलों में जोरदार धमाका हुआ. (aircraft seen in gwalior)
गोलों की आवाज से श्रद्धालु सहमे
बताया जा रहा है जहां पर गोले गिराए गए हैं, वह गिजोरा इलाके का जंगल है. यह एरिया एयरबेस का है. इस जंगल के पास में ही दतिया जिले में स्थित रतनगढ़ माता का मंदिर है. जब इस मामले को लेकर दतिया एसपी अमन राठौर से बातचीत की, तो उन्होंने बताया के यह गोले ग्वालियर जिले में आने वाले गिजोरा के जंगलों में गिरे हैं. (blast in gwalior forest)