मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर ग्वालियर को सौगात, बोइंग सेवा होगी शुरू - न्यू ईयर

नए साल पर ग्वालियर एयरपोर्ट को नई सौगात मिलने वाली है. नए साल पर शहर को तीन नए विमान मिलने वाले हैं. जिसके लिए सिविल एविएशन एयरपोर्ट और जिला प्रशासन की तैयारी हो चुकी है.

Gwalior Airport
ग्वालियर एयरपोर्ट

By

Published : Dec 29, 2020, 3:37 PM IST

ग्वालियर। नए साल में शहर को तीन नए विमान मिलने की तैयारी है. इसके लिए सिविल एविएशन एयरपोर्ट अथॉरिटी और जिला प्रशासन के बीच सारी बातें लगभग तय हो चुकी है. पता चला है कि यह विमान महाराजपुरा स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर उड़ान भरेंगे. सब कुछ तयशुदा कार्यक्रम के तहत हुआ तो 190 सीटों वाला बोइंग विमान भी ग्वालियर एयरपोर्ट को उपलब्ध होगा.

बोइंग सेवा शुरू

पहले चरण में यह विमान ग्वालियर से मुंबई के लिए उड़ान भरेगा. अगर नियमित रूप से यात्री मिलते रहे तो हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए भी बोइंग की सेवाएं शुरू की जाएंगी. इसके लिए एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी सिविल एविएशन और जिला प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के जरिए कुछ नए कार्य एयरपोर्ट पर कराने पर रजामंदी दी है. एयरपोर्ट के मौजूदा पार्किंग स्पेस के एंट्री गेट को चौड़ा करने का भी प्रस्ताव भेजा गया है. इस पर सभी की सहमति बन चुकी है. यह काम पूरा होने पर बोइंग का विमान ग्वालियर आएगा.

गौरतलब है कि महाराजपुरा विमान तल से अहमदाबाद अहमदाबाद और बेंगलुरु के लिए 78 सीटों वाला प्लेन फिलहाल संचालित हो रहा है. मुंबई के लिए फिलहाल कोई भी सीधी फ्लाइट नहीं है. एयरपोर्ट का विस्तार होने के बाद मुंबई के लिए सीधी हवाई सेवा उपलब्ध होगी. यह सेवा पहले साप्ताहिक रूप से संचालित की जाएगी. स्पाइस जेट विमान कंपनी बोइंग का संचालन करेगी. मुंबई के लिए करीब डेढ़ साल से सीधी फ्लाइट नहीं है. मुंबई के लिए अभी सिर्फ ट्रेन का ही एकमात्र आसरा है. विमानतल पर नए साल में कई काम कराए जाने हैं. इनमें पोल शिफ्टिंग भी होनी है. अंदर के हॉल को बड़ा किया जाएगा. नया पार्किंग स्पेस बनाया जाएगा. इसके अलावा एंट्री गेट को भी चौड़ा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details