ग्वालियर। युवती को शादी का झांसा देकर दो साल तक शारीरिक शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. युवती का आरोप है कि जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वो मुकर गया. न्याय की गुहार लगाते हुए युवती कई बार थानों के चक्कर लगाने के बाद एसपी ऑफिस पहुंची. तब जाकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा है.
⦁ युवती को शादी का झांसा देकर रेप का आरोप.
⦁ शादी से मुकरने पर युवक के खिलाफ युवती ने की शिकायत.
⦁ एससपी के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया.