मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लंबे समय से बंद पड़ी बोट क्लब का हुआ शुभारंभ, मंत्री प्रद्युम्न सिंह रहे मौजूद - सांसद विवेक नारायण शेजवलकर

लंबे समय से बंद पड़ी बोट क्लब का आज शुभारंभ किया गया, जहां इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार शामिल हुए.

boat-club-inaugurated
बोट क्लब का शुभारंभ

By

Published : Jan 31, 2021, 7:04 PM IST

ग्वालियर। बैजाताल में काफी लंबे समय से बंद पड़ी बोट क्लब का एक बार फिर से शुभारंभ किया गया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार शामिल हुए, शुभारंभ के बाद सभी ने इस बोट क्लब का आनंद लिया.

दरअसल, बैजाताल में एक बार फिर से नौकायन की शुरुआत हो गई है. कैबिनेट मंत्री, सांसद और कांग्रेस विधायक ने आज निगम कमिश्नर शिवम वर्मा की मौजूदगी में इस नौकायन का शुभारंभ किया. गौर करने वाली बात यह है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर गंदे पानी में बोटिंग करते हुए नजर आए. वहीं मंत्री ने इस संबंध में कहा कि निश्चित रूप से इसे बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा.

बोट क्लब का शुभारंभ

नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कहा कि यह पानी वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से साफ होकर आ रहा है. इसलिए ये ठीक है, पर ये पानी पीने के योग्य नहीं है. इस पर जल्द काम किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details