ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 2 मार्च से शुरू होने वाली हाईस्कूल और हायर सेकंड्री की परीक्षाओं में रिजल्ट सुधारने के लिए इस बार मंडल ने दो-दो प्री बोर्ड कराने के आदेश दिए हैं, ताकि सरकारी स्कूलों के रिजल्ट में सुधार आ सके. पहले प्री बोर्ड में कई स्कूलों का रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहा है, जिसके बाद उन्हें चेतावनी दी जा रही है.
पहले प्री बोर्ड परीक्षा में पिछड़ने वाले स्कूलों को चेतावनी, सुधार नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई - ग्वालियर खबर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार सरकारी स्कूलों में हाईस्कूल और हायर सेकंड्री की परीक्षा में रिजल्ट सुधारने के लिए दो प्री बोर्ड कराने के आदेश दिये हैं.
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुधारने के लिए विशेष प्रयास किया जा रहा है, इसके तहत अतिरिक्त क्लास लगा कर छात्रों को विषय में पारंगत करने और उनकी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. कई स्कूलों का रिजल्ट ठीक नहीं रहा था, लेकिन प्री बोर्ड में उनके रिजल्ट में मामूली सुधार आया है. दो दर्जन से ज्यादा ऐसे स्कूल हैं, जहां रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहा है.
जिन स्कूलों के जनवरी में हुए पहले प्री बोर्ड में रिजल्ट 60 फीसदी से कम रहा है, उन्हें चेतावनी दी जा रही है और कहा जा रहा है कि वे दूसरे प्री बोर्ड में अपने रिजल्ट में सुधार करें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. हाई स्कूल, हायर सेकेंड्री परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हो रहे हैं. नकल के लिए बदनाम ग्वालियर चंबल संभाग के 229 केंद्र खास निगरानी में रखे गए हैं.