ग्वालियर। परीक्षाओं में नकल करवाने के लिए ग्वालियर जिला हमेशा से बदनाम रहा है. नकल करने वालों पर सख्ती बरतने के लिए 50 फीसदी यानि 92 में से 47 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए वीडियोग्राफी का इंतजाम करेगी, जिसके लिए 4 लाख की राशि स्वीकृत की गई है.
नकल पर रोकथाम के लिए शिक्षा मंडल की तैयारी, परीक्षा की होगी वीडियोग्राफी - Divisional Officer RP Bahria
ग्वालियर चंबल संभाग शुरू से ही नकल के लिए बदनाम रहा है. यहां पर नकल माफिया अपने दम पर परीक्षा सेंटरों पर खुलेआम नकल कराते हैं, लेकिन इस बार एमपी बोर्ड और प्रशासन की सख्ती के चलते नकल पर लगाम लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
परीक्षाओं में नकल पर रोक लगाने के लिए शिक्षा मंडल की तैयारी
मंडल के संभागीय अधिकारी आरपी बहेरिया का कहना है कि राशि पिछले साल की तुलना में दोगुनी की गई है. इतनी ही राशि मुरैना और भिंड जिले को दी गई है. ग्वालियर अंचल के 480 परीक्षा केंद्रों पर 2 लाख 92 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान पुलिस के अलावा स्पेशल पर्यवेक्षक भी तैनात होंगे.