मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, जल्द से जल्द समस्याओं का हल करने की कही बात - सिवनी मालवा

जिले के सिवनी मालवा में ब्लाक कांग्रेस के तत्वाधान में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार दिनेश सावले को ज्ञापन सौंपा है.

Block Congress submitted a memorandum
कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 8, 2020, 8:33 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा में ब्लाक कांग्रेस के तत्वाधान में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार दिनेश सावले को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में बताया, कि सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद कृषि प्रधान जिला है. यहां की आर्थिक उन्नति एवं लोगों का जीवन यापन कृषि पर ही निर्भर है.

ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा मूंग का समर्थन मूल्य 7200 के लगभग घोषित किया गया था. समर्थन मूल्य पर खरीदी रखकर 800 रूपये प्रति क्विंंटल से भावान्तर राशि किसानों को देने की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी, वह भी पूरी नहीं की गई है. किसानों को कम मूल्य पर मूंग बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ा है.

नहर की सफाई और मरम्मत जरूरी

वहीं खरीफ की सोयाबीन, उड़द, मक्का, मूंग फसल अति वृष्टि के कारण बीमा के फर्जी आंकड़े दिखाकर किसानों के खाते में पैसे डालने की बात कही गई है. किसानों को रबी की फसल गेहूं, चने की बोनी करना है. सिवनी मालवा का अधिकतर क्षेत्र तवा क्रमांक में आता है. बारिश के कारण नहर जगह-जगह से टूट गई है, और कचरे से भर गई है, जिसकी सफाई और मरम्मत जल्द से जल्द करवाना आवश्यक है.

नहरों में 15 अक्टूबर से छोड़ा जाए पानी

वहीं नहरों में पानी 15 अक्टूबर 2020 से छोड़ा जाना चाहिए, जिससे की खेत तक किसानों को सरलता से से पानी मिल सके. देरी से पानी छोड़ने के कारण टेल क्षेत्र के किसान पानी की सुविधा लेने में असमर्थ रहते हैं, और उन्हें हमेशा से पानी के आभाव में नुकसान झेलना पड़ता है. किसानों की सुविधा के लिए सोसाइटी के माध्यम से खाद बीज की व्यवस्था शीघ्र की जानी चाहिए. जिससे किसानों को खाद बीज के लिए परेशान ना होना पड़े. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है, कि तवा का पानी नहरों में 15 अक्टूबर 2020 से छोड़ा जाए, ताकि हर किसानों की खेतों में सिंचाई हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details