ग्वालियर।एमपी के ग्वालियर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. तीन दिन पहले माधव गंज थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नाले की झाड़ियों में महिला की नग्न लाश मिली थी. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने शराब के नशे में इस वारदात को अंजाम दिया था और घटना के बाद से फरार हो गया था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी और घटनास्थल पर मिले मोबाइल की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि महिला को युवक यहां लाया था. 29 और 30 अप्रैल की दरमियानी रात महिला की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी.
महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की रिपोर्ट:वहीं इस पूरे मामले में एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि "30 अप्रैल की सुबह की घटना है. जब माधवगंज थाना क्षेत्र के आंद्रे साहब की गली में झाड़ियों के पीछे महिला का नग्न अवस्था में शव मिला था. महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके सिर पर पत्थर से कुचला कर उसे लहूलुहान किया गया था. जिसके बाद मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराया गया तो दुष्कर्म की बात भी सामने आई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला की पहचान की गई."