मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये क्या हो रहा है! केंद्रीय कृषि मंत्री के अंचल में ही खाद की कालाबाजारी, 82 बोरी जब्त

एक और जहां प्रदेश खाद की कालाबाजारी से जूझ रहा है. वहीं खाद की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे हैं. प्रशासन ने देर शाम अवैध रूप से जिले से बाहर ले जाई जा रहीं खाद की 82 बोरी प्रशासन ने जब्त की हैं.

Black marketing of fertilizers
खाद की कालाबाजारी

By

Published : Oct 12, 2021, 7:20 AM IST

ग्वालियर।खाद की किल्लत के बीच ग्वालियर चंबल अंचल में कालाबाजारी (Black Marketing of Urea) की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. देर शाम अवैध रूप से जिले से बाहर ले जाई जा रहीं खाद की 82 बोरी प्रशासन ने जब्त की हैं. उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास एम के शर्मा को खाद की कालाबाजारी की सूचना मिली.

डीएपी और यूरिया की 42-42 बोरी जब्त
सूचना पर वह अपनी टीम को लेकर शहर के पुरानी छावनी हाईवे पर पहुंचे. जहां रायरू फार्म मुरैना रोड स्थित रोहित व मोहित जैन की खाद दुकान से खाद को दूसरे जिले में भिजवा रहा था. मौके पर कार्रवाई के दौरान डीएपी और यूरिया (Urea and DAP) की 42-42 बोरी मुरैना जिले से बाहर भेजे जाने से पहले ही जब्त कर ली गई हैं.

अवैध रूप से भेजा खाद
बता दें कि हर जिले के लिए विभाग ने खाद का कोटा निर्धारित होता है. उस खाद को दूसरे जिले में भेजना अवैध है. खाद की अवैध बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ विभागीय प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुरानी छावनी पुलिस (Gwalior Police) थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है.

केन्द्रीय कृषि मंत्री के क्षेत्र में खाद की लूट: किल्लत से परेशान किसानों ने ट्रक लूटा, देखिए वीडियो

गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में खाद (Urea Crisis in MP) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. अंचल के जिलों में किसान खाद के लिए हाईवे को जाम कर रहे हैं. इसके साथ ही विरोध-प्रदर्शन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इसके बावजूद प्रशासन और सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details