मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jan 18, 2020, 1:45 PM IST

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति के निवास की नेम प्लेट पर पोती गई काली स्याही, NSUI कार्यकर्ताओं पर शक

जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति के आवास पर लगी नेम प्लेट पर पोती गई काली स्याही. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है. इस घटना के पीछे एनएसयूआई का हाथ है.

Black ink dotted on the name plate of the Vice Chancellor
कुलपति के निवास की नेम प्लेट पर पोती गई काली स्याही

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के आवास पर लगी दो नेम प्लेटों पर आधी रात को एक बाइक सवार युवक ने काली स्याही पोत दी. इसका वीडियो भी वायरल हुआ है, माना जा रहा है कि इस घटना के पीछे एनएसयूआई का हाथ है.

कुलपति के निवास की नेम प्लेट पर पोती गई काली स्याही

छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एनएसयूआई ने शुक्रवार देर शाम तक विश्वविद्यालय में कुलसचिव के कार्यालय की घेराबंदी की थी. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पुलिस बुलाकर पांच एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कराया था और प्रदेश सचिव सचिन द्विवेदी को बाद में एसडीएम के आदेश पर जेल भेज दिया गया था. संभावना है कि एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को जेल भेजने के विरोध में ही कुलपति आवास पर स्याही पोतने की घटना को अंजाम दिया है.

एनएसयूआई ने इस घटना को अंजाम देने से इनकार किया है, लेकिन ये भी कहा है कि आक्रोश में किसी कार्यकर्ता ने ऐसा कर दिया हो ये संभव है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शनिवार को भी विश्वविद्यालय में पुलिस तैनात रही. इससे पहले भी पिछले साल कुलपति के बंगले पर स्याही पोतने की घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details