ग्वालियर। ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. अब तक शहर में कुल 40 मरीज इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं, जिनमें से दो की मौत भी हो चुकी हैं. इसके साथ ही व्हाइट फंगस के दो मरीज सामने आए हैं. इनका इलाज जारी है, लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं, क्योंकि दवाईयों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. हालांकि स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि भोपाल से दवाईयां मंगवाई गई हैं.
ब्लैक फंगस के बढ़ रहे मरीज
शहर में लगातार ब्लैक फंगस के मरीज बढ़ रहे हैं. यह अब प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बीमारी में इस्तेमाल होने वाला इंजेक्शन पूरी तरह से गायब हैं. यही वजह है कि सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीज इंजेक्शन के लिए दर-दर भटक रहे हैं. हालात यह हो चुके हैं कि अब इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए प्रशासनिक अधिकारी भी चुप्पी साध रहे हैं.
लगातार बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामले, अब तक दो की मौत
ग्वालियर जिले में लगातार ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक इस बीमारी से दो की मौत हो चुकी हैं.
खौफ का Fungus: अस्पताल से भागा black fungus का मरीज, परिजन समेत हुआ लापता
अब व्हाइट फंगस के मिले दो मरीज
ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस ने भी दस्तक दे दी हैं. हाल ही में व्हाइट फंगस का एक मरीज मिला था. इसकी पहचान ऑपरेशन के दौरान हुई थी, जिसके बाद इस मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. वहीं दूसरा मरीज शिवपुरी जिले का रहने वाला है, जिसका उपचार ग्वालियर में हो रहा हैं.
जयारोग्य अस्पताल और जिला अस्पताल में बनाए गए पोस्ट कोविड वार्ड
ब्लैक फंगस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन पोस्ट कोविड वार्ड में बेड की संख्या बढ़ा रहा हैं. जयारोग्य अस्पताल के साथ-साथ जिला चिकित्सालय में भी एक पोस्ट कोविड वार्ड तैयार किया गया हैं, ताकि मरीजों को वहां भर्ती किया जा सकें.