ग्वालियर। प्रदेश में ब्लैक फंगस भयावह होता जा रहा है. इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे मरीजों तो अब फंगस ने निगलना शुरू कर दिया है. फंगस से ग्वालियर में शुक्रवार को एक महिला सहित तीन मरीजों की मौत हुई है. ब्लैक फंगस के शिकारों में ग्वालियर के एक इंसीडेंट कमांडर आनंद यादव जालौन की रहने वाली 45 वर्षीय सुमन देवी और छतरपुर निवासी नारायण सिंह शामिल है.
- गलत इंजेक्शन से मौत की आशंका
शहर में चर्चा है कि ब्लैक फंगस दूर करने के लिए लाइपोसोमल एफोटेरेसिन-b के स्थान पर लिपिड कांपलेक्स एंफोटेरेसिन-b इंजेक्शन दिए जाने की वजह से 3 मरीजों ने दम तोड़ा है. हालांकि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस बात को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि आफ्टर कोविड-19 से ब्लैक फंगस की शिकायत इन मरीजों में पाई गई थी, इसके गंभीर होने की वजह से मरीजों की मौत हुई है.