ग्वालियर।शहर में समस्याओं को लेकर अपनी ही नगर सरकार के खिलाफ बीजेपी के कार्यकर्ता लामबंद हो रहे हैं. ग्वालियर नगर निगम क्षेत्र क्रमांक 13 कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के वीर सावरकर मंडल के कार्यकर्ता जोनल ऑफिसर के खिलाफ धरने पर बैठ गए. इस धरने की सबसे खास बात यह रही कि सभी कार्यकर्ता कुर्सी पर बैठे दिखाई दिए. यह सभी बीजेपी के कार्यकर्ता शहर में सफाई व्यवस्था और गंदे पानी की समस्या को लेकर धरने पर बैठे हैं.
- जोनल ऑफिसर ने की बदसलूकी
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जेडीओ अमित गुप्ता ने उनके साथ बदसलूकी की है. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के निगम प्रशासन पर भी सुनवाई नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए, उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का 41वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर यह सभी कार्यकर्ता शहर में फैली गंदगी को साफ करने के लिए अधिकारी के पास पहुंचे, लेकिन इनकी कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद सभी कार्यकर्ता निगम के कार्यालय पर आए और धरने पर बैठ गए.